Events and Activities Details
Event image

national entrepreneurship day


Posted on 09/09/2023

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन* राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। युवाओं में आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की भावना को विकसित करने के लिए कैरियर प्लेसमेंट एवं गाइडेंस सेल द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर डॉ रेनू ऋषि के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती तनुश्री चंद्र रही, श्रीमती तनुश्री चंद्रजी ने अपने वक्तव्य में व्यापारी और उद्यमी के बीच अंतर स्पष्ट किया और भारत के विभिन्न स्टार्टअप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवा उद्यमी के विभिन्न उदाहरण से प्रेरणादायक शुरुआत और संघर्षों के बारे में बताया। डॉ रेनू ऋषि ने कहा कि आज के परिवेश में जब जाॅब के अवसर कम होते जा रहे हैं तो स्वरोजगार की दिशा में युवाओं को प्रयास करना होगा। महाविद्यालय के छात्र ने अपने अनुभवों और अपने उद्यमिता के क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस कार्यक्रम के आयोजन में ऑर्गेनाइजिंग टीम के सदस्यों प्रोफेसर किरतपाल, डॉक्टर गोयल, प्रोफेसर सुनील और प्रोफेसर श्री नितिन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ सतपाल सिंह जी, डाॅ सुखबीर सिंह जी, डॉ रितु शर्मा व अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।