Events and Activities Details |
3rd convocation of RGGC saha held on 03/08/2024
Posted on 14/08/2024
तीसरे दीक्षांत समारोह का हुआ भव्य आयोजन।
आज दिनांक 3 अगस्त 2024 को साहा के राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या रेणु ऋषि ने की। कार्यक्रम में प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा माननीय कुलपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 183 विद्यार्थियों ने अपनी स्नातकोत्तर तथा स्नातक की डिग्रियां प्राप्त की। प्राचार्य रेणु ऋषि जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी किसी भी राष्ट्र की धरोहर होते हैं तथा राष्ट्र के भविष्य निर्माण में उनसे सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत की चहुँ ओर उन्नति में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। कुलपति महोदय ने अपने दीक्षांत भाषण में छात्रों को हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्किल बेस्ड एजुकेशन तथा नवनवोन्मेष के लिए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपका ज्ञान राष्ट्र के विकास हेतु लाभकारी हो तभी हमारी शिक्षा सच्चे अर्थों में साकार सिद्ध होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण,स्टार्टअप ,मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करने हेतु प्रेरित किया । माननीय कुलपति जी ने सभी विद्यार्थियों को अपने हाथों से उपाधि प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन डॉ सुखबीर सिंह ने किया उन्होंने कहा की भारत विश्व गुरु अपने विद्यार्थियों के बलबूते पर ही है। उन्होंने छात्रों से अधिकाधिक ज्ञानार्जन करने की अपील की। कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे। ग़ौरतलब है कि 2006 में स्थापित इस महाविद्यालय का यह तीसरा दीक्षांत समारोह था।
|