Events and Activities Details
Event image

Talent hunt 2022 23


Posted on 22/09/2022

आज दिनांक 22/09/22 को राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा में दो दिवसीय (21-22) प्रतिभा खोज कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन भाषण, प्रशनोत्तरी, कविता वाचन तथा पेंटिंग प्रतियोगिताएं व दूसरे दिन गायन, मोनोऐक्टिंग, मिमिक्री तथा नृत्य में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती रेनू ऋषि ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए बधाई दी व आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में नियमित रूप में दाखिला लेने का फायदा तभी है जब विद्यार्थी कक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। प्रतिभा को पहचानने और संवारने का इससे बेहतर अवसर कोई दूसरा नहीं है। पढाई के साथ-साथ यदि विद्यार्थी सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति भी लालायित है तो इसके परिणाम सदैव सकारात्मक एवं सृजनात्मक होते हैं।इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को उनके बेहतरीन प्रर्दशन के लिए शाबाशी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । दो दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम में संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ. सोनू ,प्रो. अनुराधा, प्रो. गुरुदेव, प्रो.रितु शर्मा, डॉ दर्शन लाल, प्रो.सविता ,प्रो. परविंदर, डॉ रीमा बंसल, प्रो. नीलम, प्रो. चंचल, प्रो. प्रीति , प्रो. सुखबीर, प्रो. रणबीर, प्रो. सुनील, प्रो. पूजा व प्रो. दीपा ने अपनी भूमिका निभाई । मुख्य संयोजक की भूमिका निभा रहे प्रोफेसर संजय जी की देखरेख में पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुचारु रुप से हुआ। कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा:- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बंटी शर्मा ( बी.एस-सी तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर निधि ( बी ए द्वितीय वर्ष) व तृतीय स्थान पर अभिषेक ( बी ए. द्वितीय वर्ष) रहे। कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा ( बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर कृतिका ( बी काॅम तृतीय वर्ष) व तृतीय स्थान पर निधि ( बी. ए. द्वितीय वर्ष) रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गगनदीप टीम, द्वितीय स्थान पर सचिन टीम व तृतीय स्थान पर रेखा की टीम रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कनिका (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर ज्योति ( बी ए तृतीय वर्ष) व तृतीय स्थान पर अंकित ( बी. ए. प्रथम वर्ष) रहे। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक ( बी.ए द्वितीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर संटी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान पर साहिल ( एम. कॉम.द्वितीय वर्ष) रहे । वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में सौरभ ( बी.ए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान व संटी (बी.ए द्वितीय वर्ष) ने दूसरा स्थान हासिल किया । नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक (बी. कॉम प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर कविता ( बी. एस-सी द्वितीय वर्ष) व तृतीय स्थान पर रिया ( एम. कॉम द्वितीय वर्ष) रही व नृत्य ( समूह) में प्रथम स्थान पर अंकित टीम व दूसरे स्थान पर पूजा की टीम रही अभिनय में टीम नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।