Events and Activities Details
Event image

Orientation programme


Posted on 09/09/2022

आज दिनांक 9 सितम्बर 2022 को राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में स्नातक छात्रों के नए बैच के स्वागत के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रणाली व उसके कामकाज के बारे अवगत कराना रहा। प्राचार्य रेनू ऋषि ने छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर इस महाविद्यालय में प्रवेश मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सभी संकाय के सदस्य बहुत ही मेहनती और कर्मठ है वो हमारे छात्रों को एक बेहतरीन शिक्षा प्रदान करेंगे। ओरियंटेशन में विभिन्न समितियों जैसे अनुशासन, खेल-कूद, मेंटरशिप, टाइम टेबल, स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी सेल, एन.एस.एस., एन.सी.सी., लाइब्रेरी, बस पास इत्यादि के बारे में संयोजकों ने विस्तार पूर्वक छात्रों को बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सतपाल, डॉ. सोनू लोहाट, डॉ. दर्शन प्रो.अनुराधा, प्रो. रितु शर्मा प्रो सविता, , प्रो.सुनीता, प्रो. गणेश्वरी,प्रो. नताशा उपस्थित रहे।