| Events and Activities Details |
Seven days NSS Camp
Posted on 03/05/2025
राजकीय महाविद्यालय साहा में प्राचार्या रेनू ऋषि की अध्यक्षता में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर (17-23.02.2025) के अंतिम दिवस की शुरुआत सुबह लक्ष्य गीत के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रोफेसर मनदीप सिंह, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11, चंडीगढ़ से पधारे जिनका स्वागत प्रोग्राम अधिकारी नीलम ने किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया तथा हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने "डिजिटल साक्षरता" के विषय पर बातचीत की तथा स्वयंसेवकों को जागरूक करने के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि मनदीप सिंह द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। बेस्ट वॉलिंटियर अंकित एवं सिमरन धीमान रहे। बेस्ट टीम लीडर हार्दिक एवं पायल रहे। पोस्टर मेकिंग में रितिका प्रथम, आरती द्वितीय तथा आरती तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में हार्दिक प्रथम , पायल द्वितीय तथा अंकित तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रो सविता, प्रो वीरेंद् आदि मौजूद रहे।
|