| Events and Activities Details |
Five day FDP ( 10/02- 15/02) organised by IQAC of the College
Posted on 03/05/2025
देश के विकास में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है : रेणु ऋषि
आज दिनांक 15फरवरी, 2025 को साहा के राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन /नियामक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एफडीपी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्या मैडम रेणु ऋषि ने कहा कि हमारे लिए विद्यार्थी सर्वोपरि हैं तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु हमें शिक्षण में नई-नई प्रविधियां का प्रयोग करना चाहिए ,इसके लिए हमें हमेशा नई-नई रिसर्च करते रहना चाहिए । उन्होंने सर्विस रूल्स के बारे में बात करते हुए कहा कि सर्विस रूल्स, 2016 सभी कार्मिकों हेतु नियामक सिद्धांत है जिनका सफल प्रयोग करने वाला कार्मिक राष्ट्र निर्माण में अपना शतप्रतिशत योगदान दे पाएंगा।कार्यक्रम के पांचवें दिन प्रथम सत्र में डाॅ ओ पी ठाकुर जियोलाजी विभाग ,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने अपने व्याख्यानों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया । उन्होंने कहा कि रिसर्च का मार्ग ऐसा मार्ग है जिससे हमें श्रेयस और प्रेयस दोनों की प्राप्ति हो सकती है ।दूसरे सत्र में श्री मेघराज शर्मा (डिप्टी सेक्रेटरी सेवानिवृत्त, हरियाणा सचिवालय) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने व्याख्यानों में कहा कि जितनी ज्यादा हम सर्विस रूल्स की पुनरावृत्ति करेंगे उतना ही हम लोग अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे पाएंगे । कार्यक्रम में सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
|