| Events and Activities Details |
13-10-2025 PowerPoint Presentation Competition Held by Physics Department
Posted on 17/10/2025
आज 13 Oct 2025 राजीव गांधी सरकारी महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लेकर भौतिकी विषय से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक एवं शोधपरक विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान, गौरव ने द्वितीय स्थान तथा अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभाग से सुश्री परविंदर, श्री नितिन, सुश्री प्रीति और सुश्री नताशा उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेनू ऋषि ने विद्यार्थियों के उत्साह और उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें सफलता की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रस्तुतीकरण कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
|