Events and Activities Details
Event image

17 th sports meet


Posted on 26/03/2024

राजकीय महाविद्यालय साहा में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता। आज दिनांक 18 मार्च 2024 को साहा के राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के शारीरिक एवं क्रीडा विभाग द्वारा 17वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या रेनू ऋषि द्वारा की गई ।उन्होंने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इस तरह के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है अपितु उनमें सामूहिक कार्यदक्षता तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के आयोजक श्री सतपाल ने बताया कि हमारा महाविद्यालय प्रतिवर्ष विभिन्न अंतर महाविद्यालयीय विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी खेलों में महाविद्यालय का परचम लहरा रहे हैं। आज हुई इस वार्षिक प्रतियोगिता में पुरुष तथा महिला प्रतिस्पर्धाओं को मिलाकर 17 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें शताधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ---- 100 मीटर रेस (पुरुष वर्ग) 100 मीटर रेस (महिला) हाई जंप (महिला) हाई जंप (पुरुष) 200 मीटर रेस( पुरुष) 200 मीटर रेस (महिला) रिले रेस (पुरुष) रिले रेस (महिला ) शॉट पुट( पुरुष ) शॉट पुट (महिला) लॉन्ग जंप (पुरुष ) लॉन्ग जंप (महिला) 400 मीटर रेस (पुरुष) लेमन रेस (महिला)। समाचार लिखे जाने तक निम्नलिखित प्रतियोगिताओं के परिणाम आ चुके थे। शॉट पुट गर्ल्स इंद्रजीत निकिता तथा सिमरन क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। ऊंची कूद पुरुष वर्ग में शंटी , शुभम तथा शुभम ने बाजी मारी। 200 मी पुरुष वर्ग में शंटी बलविंदर तथा साहिल ने अपना परचम लहराया। 200 मीटर दौड़ महिला में क्रमशः शालू सोनिया अंजलि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रही । शॉट पुट पुरुष वर्ग में लवप्रीत धीरज तथा शुभम प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। गौरतलब है कि इस अवसर पर स्टाफ हेतु म्यूजिकल चेयर प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार ने अपनी सक्रिय सहभागिता की।सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेन्ट प्रदान की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण द्वारा कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।