Events and Activities Details
Event image

Tree plantation drive on dated 08/08/2024


Posted on 14/08/2024

विशेष वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ। आज (08 अगस्त 2024) महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री सतपाल सिंह के द्वारा की गई। इस उपलक्ष में उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवको एवं अन्य विद्यार्थियों को पौधारोपण के महत्व से परिचित करवाया एवं पौधारोपण को प्रकृति को बनाए रखने के लिए बहुत ही नेक कार्य बताया। इस विशेष पौधारोपण अभियान की खास बात यह है कि महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक-एक पौधा रोपण किया तथा अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख करने की जिम्मेवारी ली। इस अभियान में महाविद्यालय के प्रांगण में कुल 45 पौधे रोपित किए गए। इस पौधारोपण अभियान में महाविद्यालय के 30 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री मनदीप सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों की मेहनत से महाविद्यालय के प्राचार्य को अवगत करवाया एवं साथ ही सभी बच्चों को ऐसे ही प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। साथ ही महाविद्यालय के इको क्लब की संयोजिका डॉ गणेश्वरी ने प्रकृति के संदर्भ में इस सफलतापूर्वक आयोजित पौधारोपण अभियान की सभी को बधाई दी।