Events and Activities Details
Event image

30-09-2025 PPT Competition on Great Mathematicians and the Relevance of Mathematics in Daily Life


Posted on 08/10/2025

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा, अंबाला में आज गणित विभाग द्वारा पी पी टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा महान गणितज्ञों की जीवनी तथा वर्तमान जीवन में गणित की उपयोगिता को पी पी टी के माध्यम से सभी को गणित विषय के बारे में जागरूक करवाने का प्रयास किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल पंद्रह विद्यार्थी प्रतिभागी रहे । इस प्रतियोगिता मे प्रोफेसर डा गीतांजलि, प्रोफेसर सजय व प्रोफेसर जगजीत कौर ने निभाई । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हृषित ,द्वितीय स्थान रितिका, तृतीय स्थान असमिता ने प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेनु ऋषि ने विद्यार्थियों को बताया कि गणित उपयोगी होने के साथ-साथ बहुत ही सरल विषय है इस अवसर पर गणित विभागा अध्यक्ष प्रोफेसर प्रीति व प्रोफेसर जसविंद्र सिंह मौजूद रहे ।