Events and Activities Details
Event image

Day 7 NSS camp


Posted on 26/03/2024

अंकित और मुनिशा ने सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप में बेस्ट वालंटियर के तौर पर मारी बाजी, हार्दिक और नताशा रहे बेस्ट ग्रुप लीडर- राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा, अंबाला में सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप (13-19.03.2024) अध्यक्ष महोदया एवं मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्या श्रीमती रेणु ऋषि जी ने शिरकत की तथा समापन समारोह का मान बढ़ाया। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेणु ऋषि जी की अध्यक्षता में यह सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर 13 मार्च से 19 मार्च 2024 तक चला। इस शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव साहा के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण, जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, गीला कचरा सुखा कचरा अलग अलग करना है अच्छा अभियान, वोटर जागरूकता अभियान जैसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियाें का आयोजन किया। साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने शिविर में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सामूहिक चर्चा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर के आखिरी दिन प्राचार्य जी की उपस्थिति में सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिए गए एवं विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट मेल वालंटियर (अंकित) एवं बेस्ट फीमेल वालंटियर (मुनीशा) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हार्दिक बेस्ट ग्रुप लीडर मेल तथा नताशा बेस्ट ग्रुप लीडर फीमेल चुने गए। तत्पश्चात प्राचार्य जी ने कैंप के आयोजक श्री मनदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी स्टाफ सदस्यों मनदीप सिंह, सुखवीर, नीलम, वीरेंद्र, रणबीर ने समारोह के अध्यक्ष महोदया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिविर के सातवें दिन प्राचार्या ने सभी स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया एवं इस सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के सफल आयोजन पर कैंप के आयोजक श्री मनदीप सिंह जी को शुभकामनाएं दी। इन सब कार्यक्रम के दौरान कैंप के आयोजक मनदीप सिंह, सुखबीर, रणबीर, नीलम एवं वीरेंद्र मौजूद रहे I