Events and Activities Details |
Drug awareness rally on 12/08/2024
Posted on 14/08/2024
राजकीय महाविद्यालय साहा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एनएसएस स्वयंसेवको के द्वारा पौधारोपण, नशा मुक्ति रैली एवं हर घर तिरंगा यात्रा का आगाज।
आज 12 अगस्त 2024 को महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेणु ऋषि की अध्यक्षता में किया गया। एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनदीप सिंह एवं महत्वपूर्ण दिवस समिति के संयोजक श्री संजय कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवको को स्वामी विवेकानंद एवं खुदीराम बोस जैसी जगप्रसिद्ध हस्तियों के जीवन परिचय से अवगत करवाते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किये तथा सभी ने नशा मुक्त भारत बनाने को लेकर शपथ ग्रहण की।
इसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवको ने राजकीय महाविद्यालय साहा से साहा गांव तक नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही 'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम के तहत एनएसएस स्वयंसेवको ने साहा गांव के जल घर तथा आंगनबाड़ी केंद्र में 15 पौधों को रोपित किया। गौरतलब है कि इसी कड़ी में 8 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस स्वयंसेवको एवं अध्यापकों ने मिलकर 45 पौधों को रोपित किया था। एनएसएस स्वयंसेवको ने अंत में साहा गांव में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जिसके दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय जैसे नारों से गांव वासियों का उत्साहवर्धन करते हुए देश भक्ति का संदेश दिया एवं साहा गांव वासियों से हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील भी की। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना था।
|