Events and Activities Details
Event image

NSS 7 days camp


Posted on 19/03/2023

नितिन और कोमल ने सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप में बेस्ट वालंटियर (2022-23) के तौर पर मारी बाजी- राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा, अंबाला में सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप के सातवें दिन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ आनंद कुमार एनएसएस कोऑर्डिनेटर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र ने शिरकत की तथा समापन समारोह का मान बढ़ाया। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेणु ऋषि जी की अध्यक्षता में यह सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक चला। इस शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव साहा के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण, जागरूकता रैली,स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियाें का आयोजन किया। साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने शिविर में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सामूहिक चर्चा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर के आखिरी दिन मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद कुमार की उपस्थिति में सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिए गए एवं विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट मेल वालंटियर (BA III के छात्र नितिन कुमार) एवं बेस्ट फीमेल वालंटियर (BA III की छात्रा कोमल) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात डॉ आनंद कुमार जी ने कैंप के आयोजक श्री मनदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं तत्कालीन कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती सविता जी ने समारोह के अतिथि डॉ आनंद कुमार जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ आनंद कुमार जी ने सभी स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया एवं इस सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के सफल आयोजन पर कैंप के आयोजक श्री मनदीप सिंह जी को शुभकामनाएं दी।