Events and Activities Details
Event image

13-10-2025 Lecture on Youth Contribution in Disaster Management Organized by Geography Department on International Day for Disaster Risk Reduction


Posted on 17/10/2025

13 अक्टूबर 2025 को राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय साहा के भूगोल विभाग द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय आपदा प्रबंधन चक्र में युवाओं के योगदान से संबंधित रहा। महाविद्यालय के प्राचार्या श्रीमती रेणु ऋषि के अध्यक्षता में व्याख्यान में सभी विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के समय, सतर्कता एवं बचाव से संबंधित कार्यों से रूबरू करवाया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विश्व बंधु ने आपदा चक्र संबंधी विचारो को सभी विद्यार्थियों से साझा किया। गुंज स्वयंसेवी संस्था की ओर से श्री अमित जी द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार की आपदाओं संबंधित प्रत्यक्षदर्शी विचारो को साझा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में ही पौधारोपण भी किया गया।